घटना बिलासपुर की है, जहां इज़रायली हमले से जूझ रहे फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता जताने के लिए पांच लोगों ने ख़ुद फिलिस्तीनी झंडे सिलकर अपने घरों की छत पर लगाए थे. पुलिस ने इन सभी के ख़िलाफ़ देश की एकता को ख़तरे में डालने के अपराधों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया है.
पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में फिलीस्तीन का झंडा लहराने पर कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया, हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस में फिलीस्तीन के समर्थन और इज़रायल विरोधी नारे लगाने पर यूएपीए के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.