यूपी के बाद काम के लिए युद्धग्रस्त इज़रायल जाने को तैयार तेलंगाना के नौ सौ से अधिक कामगार

युद्धग्रस्त इज़रायल के लिए हैदराबाद में हुए चार दिवसीय भर्ती अभियान में कंस्ट्रक्शन के काम करने वाले कुल 2,209 श्रमिकों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 905 को चुना गया. भारत और इज़रायल की सरकारों के बीच समझौते के तहत इस साल देश में आयोजित होने वाला यह तीसरा भर्ती अभियान था.