यह घटना गुजरात के दाहोद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महिसागर जिले के परथमपुर में एक मतदान केंद्र पर हुई. कांग्रेस के अनुसार, विजय भाभोर नामक व्यक्ति एक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है. अब इस गांव में 11 मई को पुनर्मतदान होगा.
पिछले 11 महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान हिंसा होने के साथ-साथ बूथ कैप्चरिंग के भी आरोप लग रहे हैं.