तेलंगाना: भारत राष्ट्र समिति के छह एमएलसी ने थामा कांग्रेस का हाथ

ताजा घटनाक्रम के बाद तेलंगाना की 40 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेसी सदस्यों की संंख्या बढ़कर 12 हो गई है, जबकि भारत राष्ट्र समिति अब 21 पर सिमट गई है. इससे पहले, बीते कुछ माह में बीआरएस के छह विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.