पंजाब: हिरासत के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के सिलसिले में सात पुलिसकर्मी निलंबित

पिछले साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित किए थे. पंजाब पुलिस की एसआईटी ने पाया कि इनमें एक तब लिया गया, जब बिश्नोई मोहाली के खरड़ में पंजाब पुलिस की हिरासत में था. इसे लेकर सात पुलिसकर्मी सस्पेंड किया गया है.

पंजाब: कथित बेअदबी को लेकर निहंग सिख ने फगवाड़ा के गुरुद्वारे में युवक की हत्या की

पंजाब के कपूरथला ज़िले के फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब का मामला. पुलिस के अनुसार, आरोपी रमनदीप सिंह मंगू मठ के ख़िलाफ़ आईपीसी के तहत हत्या का मामला, जबकि मृतक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

पंजाब पुलिस ने निकारागुआ ‘मानव तस्करी’ मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

लीजेंड एयरलाइंस नामक रोमानियाई कंपनी के विमान ने बीते 22 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात से मध्य अमेरिका के निकारागुआ के लिए उड़ान भरी थी. विमान को फ्रांस के हवाई अड्डे पर संभावित ‘मानव तस्करी’ की एक गुमनाम सूचना मिलने के बाद रोक दिया गया था. चार दिनों के बाद 276 यात्रियों के साथ विमान बीते 26 दिसंबर को मुंबई भेज दिया गया था.

गृह मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित किया

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के एडमॉन्टन, अल्बर्टा में रहने वाला गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाने समेत कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है.

पराली जलाने पर किसानों के ख़िलाफ़ 930 से अधिक एफ़आईआर दर्ज: पंजाब पुलिस

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने बीते 8 नवंबर से पराली जलाने पर किसानों के ख़िलाफ़ 932 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 7,405 मामलों में 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पराली जलाने पर 340 किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है. पुलिस ने किसानों से सहयोग करने और पराली न जलाने का आह्वान किया है.

पंजाब: हिरासत में वकील को बर्बर तरीके से प्रताड़ित करने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों पर एफआईआर

पंजाब के मुक्तसर ज़िले में एक वकील को हिरासत में यातना देने, अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए उकसाने, ग़लत तरीके से क़ैद में रखने और उसकी जान को ख़तरा पैदा करने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी को निलंबित करने की भी मांग की है.

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज करने से किसान की मौत

पंजाब में संगरूर ज़िले के लोंगोवाल का मामला. बीते जुलाई महीने में पंजाब और हरियाणा में बाढ़ आई थी, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को भयानक वित्तीय नुकसान हुआ. तब से किसान संगठन बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवज़े की मांग कर रहे हैं. चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन से पहले कई किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

पंजाब: पटियाला गुरुद्वारा परिसर में कथित तौर पर शराब पी रही महिला की गोली मारकर हत्या

घटना रविवार शाम पटियाला के दुखनिवारण साहिब गुरुद्वारे में हुई. कथित तौर पर शराब पीने से नाराज़ एक व्यक्ति ने महिला पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.

पंजाब: कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह गिरफ़्तार, असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

मीडिया में आईं कुछ ख़बरों के अनुसार, खिख कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह ने पंजाब के मोगा ज़िले के रोडे गांव में सरेंडर किया है, हालांकि राज्य पुलिस ने इससे इनकार करते हुए उसे गिरफ़्तार करने की बात कही है. रोडे गांव दिवंगत सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म स्थान है, जिसे अमृतपाल अपना आदर्श मानता है.

‘हिंदू राष्ट्र’ की बात करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती, सिख युवाओं पर रासुका लग रहा: अकाल तख़्त

बीते सोमवार को सिखों की शीर्ष संस्था अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की तलाश के दौरान गिरफ़्तार किए गए सभी सिख युवाओं को छोड़ने के लिए पंजाब सरकार को एक अल्टीमेटम जारी किया था. उन्होंने सभी सिखों को 'आतंकवादी' बताने के लिए राष्ट्रीय मीडिया की भी आलोचना की है.

पंजाब: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, इंटरनेट सेवा पर रोक बढ़ी

खालिस्तान समर्थक सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने बीते 18 मार्च को तलाशी अभियान शुरू किया था, लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिल सकी है. बीते दिनों अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था. उस पर पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों स्थित कुछ आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध होने का भी आरोप है.

पंजाब: निजी विश्वविद्यालय के छात्र ने ख़ुदकुशी की, केरल के प्रोफेसर पर उकसाने का केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, केरल के रहने वाले मृतक छात्र चार साल से एनआईटी (कालीकट) में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वहां के एक प्रोफेसर द्वारा कथित तौर पर उनके प्रति द्वेषपूर्ण बर्ताव के चलते उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया गया था. इसके बाद छात्र ने पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाख़िला लिया था.

1 2 3