फिलिस्तीन: रफ़ाह पर इज़रायली सेना के हमले में 45 फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीन प्राधिकरण के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदेइनेह ने रफ़ाह में शरण लेने वाले विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविर पर हुए इज़रायली हमले को 'नरसंहार' बताया है. इज़रायली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग हैं.