राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा 199 में से 115 सीटें जीतकर सत्ता में आई है. कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं. अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 25 मंत्रियों में से सत्रह चुनाव में हार गए.
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार शाम साढ़े सात बजे भाजपा को कुल 115 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 1 सीट पर इसने बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 67 सीट जीत चुकी हैं और 02 पर यह आगे है.