कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से किए गए एक अपमानजनक पोस्ट के मामले में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान पर आरोप था कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रामपुर के तत्कालीन ज़िला मजिस्ट्रेट के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया था. पिछले छह महीने में यह तीसरा मामला है, जिसमें आज़म ख़ान को सज़ा हुई है.