रूस: सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए ‘द मॉस्को टाइम्स’ को बैन किया गया

रूसी प्रॉसिक्यूटर जनरल के कार्यालय ने देश की सेना को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए 10 को जुलाई को रूस में 'द मॉस्को टाइम्स' की वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. उनका कहना था कि द मॉस्को टाइम्स 'समस्या पैदा करने वाला संस्थान' है जो रूस के नेतृत्व को कमज़ोर कर रहा है.