भाजपा की एस. फांगनोन कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा पहुंचने वाली पहली महिला होंगी. कोन्याक दूसरी नगा महिला सांसद भी होंगी. साल 1963 में राज्य के गठन के बाद से नगालैंड को केवल एक महिला सांसद रानो एम. शैज़ा मिली थीं, जो 1977 में लोकसभा के लिए चुनी गई थीं.