साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान चला रहे संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ का मानना है कि काशी में केवल शिव की पूजा होनी चाहिए. संगठन ने कहा 10 मंदिरों से पहले ही साईं बाबा की मूर्तियों को हटा दिया गया है, आने वाले दिनों में अगस्त्यकुंड और भूतेश्वर मंदिर से भी उनकी प्रतिमा हटा दी जाएंगी.