ओडिशा: ग्राहम स्टेंस के हत्यारे दारा सिंह को रिहा करवाने के अभियान में शामिल थे नए सीएम माझी

सितंबर 2022 में सुदर्शन टीवी के संपादक सुरेश चव्हाणके को क्योंझर जेल में बंद ग्राहम स्टेंस की हत्या के दोषी दारा सिंह से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद चव्हाणके और मोहन चरण माझी सहित कई भाजपा नेता जेल अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए धरने पर बैठ गए थे.