हरियाणा: नमाज़ विरोधी संगठन ने गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण की रिहाई की मांग की

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज के समर्थन में गुड़गांव में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति की ओर से एक मार्च निकाला गया. इस मार्च में अधिकतर वही कट्टरपंथी हिंदुत्व नेता शामिल थे, जो सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ अदा करने का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान ‘नाथूराम गोडसे अमर रहें’ और ‘गोडसे ने देश बचाया’ के नारे लगाए गए और हिंसा का आह्वान किया गया.

नमाज़ मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए, खुले में नहीं: मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन हाल ही में खुले में नमाज़ पढ़ने के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. हम कोशिश कर रहे हैं कि नमाज़ उसके निर्धारित स्थान पर पढ़ी जाए, न कि सार्वजनिक स्थानों पर.