मैरिटल रेप: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, क्या पतियों को मिली छूट ख़त्म करने से नया अपराध पैदा होगा?

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की याचिकाएं सुनते हुए सवाल किया कि आईपीसी की धारा 375 के तहत मिला अपवाद ख़त्म कर देने से क्या नया अपराध उत्पन्न नहीं होगा.