संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले फरवरी में हुए ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग करते हुए किसान 17 अप्रैल से पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पर बैठे हुए थे. उनका कहना है कि अब वे इसी मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा में भाजपा नेताओं के आवासों का घेराव करेंगे.