पद्मश्री और पद्मविभूषण से सम्मानित संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का जन्म 1938 में जम्मू में हुआ था. माना जाता है कि वह पहले संगीतकार थे, जिन्होंने संतूर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुर बिखेरे. संतूर जम्मू कश्मीर का एक लोक वाद्य यंत्र है. बांसुरी वादक पं. हरि प्रसाद चौरसिया के साथ उनकी जोड़ी को ‘शिव-हरि’ का नाम दिया गया था. इस जोड़ी ने ‘सिलसिला’, ‘लम्हे’ और ‘चांदनी’ जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया है.