लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में थल सेना के 26 कर्मियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर क़रीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया. अब तक सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है, बाक़ी 19 सैनिक घायल हैं, जिनको इलाज के लिए हरियाणा के पंचकुला में सैनिक अस्पताल ले जाया गया है.