कर्नाटक के वित्त विभाग का निर्देश भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के कई आरोपों के मद्देनज़र सामने आया है, जहां राज्य के सभी सरकारी विभागों, उद्यमों आदि को इन दोनों संस्थानों में जमा सारी राशि निकालकर बैंक खातों को बंद करने को कहा गया है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि पिछली सरकार के समय राज्य में सैकड़ों एकड़ सरकारी ज़मीन आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े संगठनों के नाम पर ट्रांसफर की गई है. अब इन आवंटनों की समीक्षा की जाएगी.