मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से हिंसा जारी है, वहीं जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इन दोनों घटनाओं पर उन्होंने अब तक न तो कोई बयान दिया, न ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसके बारे में कोई चिंता प्रकट की है.
उत्तर सिक्किम के जेमा में एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय सेना का ट्रक खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 16 मृतक जवानों में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी भी शामिल हैं.