सूडान में हिंसा: चौथे दिन भी संघर्ष जारी, 200 लोगों की मौत, 1,800 से अधिक घायल

ताज़ा युद्ध सूडान की सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ के बीच देश की सत्ता पर नियंत्रण को लेकर छिड़ा हुआ है. दोनों ने संयुक्त रूप से अक्टूबर 2021 के सैन्य तख़्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. मुख्य विवाद सेना और ‘आरएसएफ’ के विलय को लेकर है.