उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले का मामला है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि पुलिस भी नाबालिग के परिजनों पर समझौता करने का दबाव बना रही थी. घटना के 13 दिन बाद एसपी के हस्तक्षेप करने से छह मई को ज़िले के गजरौला थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई. इस संबंध में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
घटना देवरिया के संवरेजी खर्ग गांव की है. आरोप है कि 17 साल की युवती ने जींस- टॉप पहनने की ज़िद की थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और सिर पर गहरी चोट लगने से लड़की की मौत हो गई. मृतका की मां की शिकायत परलड़की के दादा-दादी सहित दस लोगों के पर मामला दर्ज किया गया है.