आरोप है कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और मल्काजगिरि से लोकसभा सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने ज़मीन की ई-नीलामी में 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सोमवार को धरना करने का निर्णय लिया था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें घरों में नज़रबंद कर दिया गया. रेड्डी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विशेषाधिकार उल्लंघन का मामला उठाया है.
तेलंगाना सरकार ने विदेश से लौटने वाले लोगों को घर में रहने का आदेश नहीं मानने पर सख्त चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर ऐसे लोग सेल्फ क्वैरेंटाइन का पालन नहीं करते हैं तो उनके पासपोर्ट रद्द किए जा सकते हैं.