तेलंगाना: जूनियर छात्रों पर गाने और डांस करने का दबाव डालने के आरोप में 80 छात्राएं निलंबित

तेलंगाना के वारंगल ज़िले के काकतीय विश्वविद्यालय का मामला. आरोप है कि विश्वविद्यालय में एक परिचय कार्यक्रम के बाद कुछ छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों से दोबारा संस्थान के महिला छात्रावास में अपना परिचय देने के लिए कहा था, जिसे उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर डांस करने और गाना गाने का दबाव डाला गया था.