ओडिशा के बालासोर सीट सत्तारूढ़ बीजद ने मंगलवार को भाजपा से छीन ली और तिरतोल सीट बचाने में भी कायमाब रही. तेलंगाना की दुब्बाक सीट पर सत्तारूढ़ टीआरएस को झटका, भाजपा ने दर्ज की जीत. हरियाणा की बरोदा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को हराया.