प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 नवंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुनर्विकसित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करते हुए इसका लोकार्पण किया था. कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने और वोट पाने के लिए इतिहास को बदलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि रानी कमलापति की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई थी.