दिल्ली: एनडीएमसी का आदेश- सर्कुलर, नेमप्लेट आदि में हिंदी इस्तेमाल करें अधिकारी व स्टाफ

एनडीएमसी सचिव ईशा खोसला द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को जारी एक आदेश में हिंदी को 'भारत की आधिकारिक भाषा' बताते हुए कहा गया है कि सभी आदेश, सर्कुलर और सूचनाएं अंग्रेज़ी के साथ हिंदी में लिखे जाने चाहिए. साथ ही अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी में भी नोटिस बोर्ड और नेमप्लेट लगाए जाएं.