135 करोड़ की वसूली के बाद कांग्रेस के 524 करोड़ रुपये के ‘बेहिसाब लेनदेन’ पर आयकर विभाग की कार्रवाई

ख़बरों के मुताबिक़, लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगी कांग्रेस के ख़िलाफ़ 524 करोड़ रुपये कथित 'बेहिसाब लेनदेन' को लेकर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने की संभावना है. पार्टी सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि ऐसा कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए किया जा रहा है.