कर्नाटक में कांग्रेस आईटी सेल की सचिव वी. शैलजा अमरनाथ पर हिंदू देवी-देवताओं के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इसे लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में अज्ञात उपद्रवियों ने उनके घर पर हमला किया है. इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शैलजा के ख़िलाफ़ भी उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है.