स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला पर आरोप है कि टेंडर आवंटन और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सामानों की खरीद में 1 फ़ीसदी के कमीशन की मांग कर रहे थे. कैबिनेट से बर्ख़ात करने के तुरंत बाद उन्हें पंजाब पुलिस की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने गिरफ़्तार कर लिया है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में भ्रष्टाचार के आरोप में अपने एक मंत्री को बर्ख़ास्त कर दिया था.