भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एफआईआर के ब्योरे में संगीन आरोप सामने आए हैं. अपनी शिकायत में एक पदक विजेता पहलवान ने बताया है कि उन्हें 'सप्लीमेंट्स' दिलाने के एवज में सिंह ने यौन संबंध की मांग की थी.
1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि यह देखना दुखद है कि उन्होंने मेडल बहाने की सोची. इस टीम में कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. टीम के एक सदस्य रोजर बिन्नी वर्तमान में बीसीसीआई के प्रमुख हैं.
महाराष्ट्र की भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे ने कहा कि जब कोई महिला इतनी गंभीर शिकायत करती है तो इसे बिना किसी संदेह के सच माना जाना चाहिए. भले ही मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि जिस तरह से हमें पहलवानों के साथ संवाद करना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बीते 1 जून को यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में खाप महापंचायत हो रही है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी.
पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के 'संतों' का एक समूह मुखर है और आरोप लगाने वाली महिलाओं का विरोध कर रहा है. साथ ही पॉक्सो क़ानून को 'दोषपूर्ण' बताते हुए इसमें बदलाव की मांग भी उठा रहा है.
पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या में 5 जून को एक ‘जन चेतना महारैली’ का आयोजन करने वाले हैं. इससे पहले वह अपने प्रभाव वाले देवीपाटन क्षेत्र के में भीड़ को लामबंद कर रहे हैं. क्षेत्र के विधायकों के साथ संतों ने उनका समर्थन किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद कि दिल्ली पुलिस के पास भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे, पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि यह ‘गलत’ समाचार है. बाद में इसने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पिछले एक महीने से दिल्ली में जारी पहलवानों के विरोध को किसान संघों, खाप पंचायतों के अलावा कई विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. वहीं हरियाणा भाजपा के तमाम नेता चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कई पहलवान इसी राज्य से आते हैं.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन जताते हुए एक बयान जारी किया है. निकाय ने कहा कि यह अब तक की जांच के परिणाम न आने पर निराशा व्यक्त करता है और संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है.
पॉक्सो मामले में आरोपी होने के बावजूद बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ़्तार न होने से सवाल उठता है कि क्या क़ानून सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो रहे हैं?
द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पदक विजेता पहलवानों का कहना है कि वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे क्योंकि 'यह तेज़ सफ़ेदी वाला तंत्र इन्हें मुखौटा बनाकर सिर्फ़ अपना प्रचार करता है, और फिर हमारा शोषण करता है. उस शोषण के ख़िलाफ़ बोलें, तो जेल में डालने की तैयारी कर लेता है.'
दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धरनास्थल को खाली करा दिया और कहा कि वे उन्हें वहां नहीं लौटने देंगे. अब पहलवानों ने कहा है कि वे देश के लिए जीते गए सभी पदक गंगा में बहा देंगे.
वीडियो: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'बेटी बचाओ' का चर्चित नारा ज़मीन पर खरा उतरता है? उनकी पार्टी के सांसद के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रही कुश्ती खिलाड़ियों के प्रति उनके और उनकी सरकार के बर्ताव को देखकर तो ऐसा नहीं लगता!
वीडियो: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने जाते समय हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरनास्थल सेउनका सभी सामान हटा दिया.