वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने कहा कि डीडीसीए में निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, जिनसे मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा.
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा को हटाने के लिए निदेशक मंडल के 16 सदस्यों में से आठ ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. हालांकि, निदेशक मंडल में सरकार के प्रतिनिधि गौतम गंभीर ने इस पर दस्तख़त नहीं किया है.