विस्मया मामला: अदालत ने दहेज हत्या के मामले में पति को 10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई

22 वर्षीय विस्मया 21 जून, 2021 को केरल के कोल्लम ज़िले के सस्थामकोट्टा में अपने पति एस. किरण कुमार के घर में मृत पाई गई थीं. घटना से एक दिन पहले विस्मया ने कुमार द्वारा दहेज को लेकर कथित रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ अपने शरीर पर चोट और मारपीट के निशान की तस्वीरें अपने परिजनों को वॉट्सऐप संदेश में भेजी थीं.