हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर एक महिला जूनियर एथलेटिक कोच द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ था. इसी हफ्ते खेल विभाग द्वारा निलंबित की गईं कोच का कहना है कि उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
महिला जूनियर एथलेटिक कोच ने हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर दिसंबर 2022 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.