बीते 10 मार्च को इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सुरक्षा के चलते बोइंग 737 विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.
इथियोपियन एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि इथियोपियन एयरलाइन के बोइंग 737 पैसेंजर जेट में 33 देशों के 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे.