जेल जाने के बाद विवाद होने पर हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि वह जेलर के बुलावे पर कारागार परिसर स्थित उनके कार्यालय में चाय पीने गए थे. किसी से मिलने नहीं गए थे. कांग्रेस ने कहा है कि अगर सांसद वाकई आरोपियों से मिलने गए थे तो यह निहायत आपत्तिजनक है.