कर्नाटक में कांग्रेस को विपक्ष में बैठना चाहिए, जनादेश भाजपा के लिए है

कर्नाटक में सरकार बनाने का पहला हक़ भाजपा का है, भले ही भाजपा ने किसी और राज्य में किसी और को उसका पहला हक़ नहीं लेने दिया.

/
Bengaluru: Cut outs of Chief Minister Siddaramaiah and other leaders collapse during a public rally of Congress president Rahul Gandhi on the last day of his Jana Aashirwada Yatra ahead of Karnataka Assembly elections in Bengaluru on Sunday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI4_8_2018_000245B)
Bengaluru: Cut outs of Chief Minister Siddaramaiah and other leaders collapse during a public rally of Congress president Rahul Gandhi on the last day of his Jana Aashirwada Yatra ahead of Karnataka Assembly elections in Bengaluru on Sunday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI4_8_2018_000245B)

कर्नाटक में सरकार बनाने का पहला हक़ भाजपा का है, भले ही भाजपा ने किसी और राज्य में किसी और को उसका पहला हक़ नहीं लेने दिया.

Bengaluru: Cut outs of Chief Minister Siddaramaiah and other leaders collapse during a public rally of Congress president Rahul Gandhi on the last day of his Jana Aashirwada Yatra ahead of Karnataka Assembly elections in Bengaluru on Sunday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI4_8_2018_000245B)
फोटो: पीटीआई

मेरी राय में कांग्रेस को सरकार बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए. कर्नाटक में जनादेश उसके ख़िलाफ़ आया है. पार्टी को यह स्वीकार करना चाहिए. ख़बर आ रही है कि कांग्रेस और जेडीएस संयुक्त रूप से राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि देवगौड़ा से फोन पर बात हुई है और वे कांग्रेस का ऑफर स्वीकार कर चुके हैं. यह एक तरह से अनैतिक होगा. जिस दिन जो पार्टी जीती है, जश्न मना रही है, बहुमत के करीब है, उसे ही सत्ता का मौका मिलना चाहिए.

कांग्रेस के दिमाग़ में भले ही गोवा की तस्वीर होगी जब दूसरे नंबर पर होकर भाजपा ने सरकार बना ली थी और अकेली बड़ी पार्टी और पहले नंबर पर होने के बाद भी कांग्रेस को बुलावा नहीं आया था. भाजपा ने एमजीपी और गोवा फारवर्ड पार्टी से मिलकर सरकार बना ली थी.

कांग्रेस को 18 सीट थी, बहुमत से 3 सीट दूर थी. भाजपा के पास 13 सीटें थीं, बहुमत से 8 सीट की दूरी थी. मेघालय और मणिपुर में भी यही हुआ था. मणिपुर में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. भाजपा को 21 सीटें मिली थीं. इसके बाद भी मणिपुर में भाजपा की सरकार बनी.

इधर उधर से समर्थन जुटा कर भाजपा ने दावा कर दिया. सरकार भी बना ली. मेघालय भी यही हुआ था. कांग्रेस बड़ी पार्टी होकर भी सरकार नहीं बना सकी. भाजपा ने दो सीट हासिल कर नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार बनवा दी.

बिहार में भाजपा ने जनादेश के खिलाफ जदयू से हाथ मिलाकर सरकार बना ली, या जदयू ने भाजपा से हाथ मिलाकर सरकार बना ली. कायदे से भाजपा को नए जनादेश का इंतज़ार करना था या नीतीश कुमार को भी नए जनादेश का रास्ता चुनना था.

राजद बड़ी पार्टी होकर भी सत्ता की दावेदारी से बाहर कर दी गई. यह सब भाजपा ने किया है. उसके पास कांग्रेस की दावेदारी की आलोचना का नैतिक अधिकार नहीं है. इसके बाद भी कांग्रेस को विपक्ष में बैठना चाहिए. जिस पार्टी को जनता स्वीकार नहीं कर रही है, उसे जनता पर भी बहुत कुछ छोड़ देना चाहिए.

कांग्रेस के पास सरकार बनाने की क्षमता नहीं है. अगर भाजपा इस खेल में उतर गई तो सरकार उसी की बनेगी. इससे अच्छा है पीछे हट जाना. जनता ने जिस पार्टी की सरकार का सोच कर वोट किया है, उसे मौका मिलना चाहिए.

यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह सत्ता प्राप्ति के लिए क्या आदर्श कायम करती है. आदर्श कायम करने चलेगी तो फिर कभी सरकार ही नहीं बना पाएगी. तो क्या यह खेल हमेशा चलेगा. किसी को तो आगे आकर अपना नैतिक बल दिखाना होगा.

राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं. उनकी पार्टी ने चार साल का वक्त गंवा दिया. पार्टी को नए सिरे से खड़े करने का शानदार मौका मिला था. न तो पार्टी खड़ी हो सकी न ही पार्टी मुद्दे खड़ा कर सकी है. न ही जनता ने उन्हें विकल्प के तौर पर स्वीकार किया है.

इसका मतलब है कि जनता उनसे कुछ ज्यादा चाहती है. राहुल को इसका प्रयास करना चाहिए न कि पिछले दरवाज़े से सरकार बनाने का प्रयास.

फिलहाल कांग्रेस में वह सांगठनिक क्षमता और जुनून नहीं है कि हार को जीत में और जीत को बड़ी जीत में बदल दे. इस क्षमता को हासिल करने का यही मौका है कि इधर उधर से जीत का रास्ता खोजने की जगह परिश्रम का लंबा रास्ता चुने.

कांग्रेस को खटना चाहिए, तपना चाहिए न कि किसी के बाग से पके हुए फल तोड़कर खाना चाहिए. सरकार बनाने के खेल में भाजपा को मात देना मुश्किल काम है. अगर नहीं बना सकी तो कांग्रेस को और शर्मिंदा होना पड़ेगा.

कर्नाटक में सरकार पर पहला हक भाजपा का है. भले ही भाजपा ने किसी और राज्य में किसी और को उसका पहला हक नहीं लेने दिया. लेकिन क्या भाजपा सरकार बनाने के लिए आदर्शों का पालन करेगी? क्या वह नंबर जुटाने के लिए गेम नहीं करेगी?

यह लेख मूलतः रवीश कुमार के फेसबुक पेज पर प्रकाशित हुआ है.