भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में केजरीवाल को शाहीनबाग में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन का कथित तौर पर समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘आतंकवादी’ बता दिया था.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में आप की निर्णायक जीत के स्पष्ट संकेत मिलने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के प्रचंड जनादेश ने साफ संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं बल्कि पक्के देशभक्त हैं.
सिंह ने कहा कि दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिये भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन इस चुनावी जंग में ‘दिल्ली का बेटा’ जीत गया.
ये चुनाव केजरीवाल Vs ऑल था अमित शाह जी उनकी पूरी कैबिनेट तमाम मुख्यमंत्री कई पूर्व मुख्यमंत्री 300 सांसद नीतीश कुमार सब लग गये सत्ता और नफ़रत की ताक़त झोंक दी लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने कहा वो अपने बेटे से साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/41xcfgac3l
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2020
उल्लेखनीय है कि मतगणना के शुरुआती रुझानों के आधार पर आप 62 सीटों पर और भाजपा आठ सीट पर आगे चल रही है.
सिंह ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘दिल्ली के दो करोड़ परिवारों के लोगों ने बता दिया कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं, पक्का देशभक्त है. प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिए दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर शत शत नमन.’
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में केजरीवाल को शाहीनबाग में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन का कथित तौर पर समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘आतंकवादी’ बता दिया था.
इस बीच सिंह ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन चुनाव में जीत मिली दिल्ली के बेटे को. दिल्ली वालों ने विकास के नाम पर वोट दिया.’