दिल्ली में कीर्तिनगर की झुग्गियों में आग; ग़रीब हर हाल में मरता है, लॉकडाउन हो या आग
वीडियो: दिल्ली के कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में 21 मई की रात क़रीब 11 बजे भीषण आग लग गई थी. यहां 20 हजार से ज्यादा मजदूर रहते हैं. शेखर तिवारी की प्रभावित लोगों से बातचीत.