नरेंद्र मोदी से मेरा मोहभंग क्यों हो गया…
वीडियो: वायुसेना में विंग कमांडर रहीं अनुमा आचार्य के एक गुजरात दौरे ने उन्हें भाजपा से इतना प्रभावित किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पार्टी के लिए काम करने का फैसला कर लिया, लेकिन कुछ समय में ही उनका पार्टी से मोहभंग हो गया. अनुमा आचार्य की मोदी-फैन से मोदी-आलोचक बनने की कहानी.