राज्यसभा चुनाव के लिए क्यों ज़मीन-आसमान एक कर रही है भाजपा?
वीडियो: देशभर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्य की तीन सीटों पर चुनाव होगा. इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं द वायर के डिप्टी एडिटर अजय आशीर्वाद.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/06/0306-Press-Con.00_23_58_00.Still005.jpg)