महाराष्ट्र में मार्च से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 82 पुलिसकर्मियों की मौत: अधिकारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5,100 पुलिसकर्मी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5,100 पुलिसकर्मी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मुंबई: इस वर्ष मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 82 कर्मचारी कोविड-19 महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 5,100 पुलिसकर्मी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

राज्य में मुंबई पुलिस के सर्वाधिक तीन अधिकारियों सहित 48 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले की 313 घटनाएं और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 54 घटनाएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि इन हमलों के संबंध में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा करना) के तहत 177,491 मामले दर्ज करके 30,452 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 91,805 वाहनों को जब्त किया गया है.

लॉकडाउन के दौरान विभिन्न अपराधों में 13.40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.