मीडिया बोल: देश कोरोना से बेहाल, टीवी पर अयोध्या और रफाल!
वीडियो: कोविड-19 महामारी के दौर में देश के आम लोग बेहाल हैं, पर मीडिया के बड़े हिस्से, ख़ासकर टीवी चैनलों के लिए इन दिनों बड़े मसले हैं- अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, रफाल का भारत आना, सरहदी तनाव या एक अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या से जुड़े मामले. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का नज़रिया.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-28-at-20.36.26.jpeg)