अनुच्छेद 370 हटने का एक साल: कैसा है कश्मीर का हाल?
वीडियो: पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्ज़ा हटाकर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया था. इसकी पहली वर्षगांठ पर राजनीतिक कार्यकर्ता शहला रशीद और सिटी प्लानर अनीसा दराबू से द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी की बातचीत.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/08/HBB-4-August-2020.61860.Still002.jpg)