टैंक की सफाई के लिए नीचे उतरे पांच कर्मचारियों को करीब घंटे भर के अभियान के बाद अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया, जिसमें से इलाज के दौरान चार की मौत हो गई है.
दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पांच लोग इलाके में एक घर में टैंक के सफाई करने के लिए नीचे उतरे लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं निकले.
बाद में सुबह 10 बजे के करीब घंटे भर के अभियान के बाद उन्हें दमकल विभाग के कर्मियों ने अचेत हालत में खींच कर निकाला. संदेह है कि टैंक के भीतर वे सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गये.
#UPDATE: Four persons dead, one injured after they fell into a harvesting tank in Ghitorni.
— ANI (@ANI) July 15, 2017
तीन लोगों को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जबकि दो को एम्स के ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. मृत चार कामगारों की पहचान स्वर्ण सिंह 45, दीपू 28, अनिल 23 और बलविंदर 32 के तौर पर हुई है.
स्वर्ण सिंह के पुत्र जसपाल सिंह का उपचार अभी फोर्टिस में चल रहा है. सभी पांचों कामगार छतरपुर में अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले हैं.