गोरक्षा के नाम पर एक बार फिर शर्मसार हुआ हरियाणा
वीडियो: 31 जुलाई की शाम कुछ तथाकथित गोरक्षकों ने गुड़गांव में काम करने वाले लुकमान को गाय का मांस बेचने के शक में बुरी तरह से पीटा था. लुकमान हरियाणा के नूंह ज़िले के घसेड़ा गांव के रहने वाले हैं. द वायर के शेखर तिवारी की लुकमान और उसके परिवार से बातचीत.