राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में एक गिरफ्तार

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि गिरफ्तार हुआ शख़्स भाजपा के युवा संगठन का स्थानीय पदाधिकारी है.

/

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि गिरफ्तार हुआ शख़्स भाजपा के युवा संगठन का स्थानीय पदाधिकारी है.

Rahul Gandhi PTI
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. (फोटो: पीटीआई)

अहमदाबाद: गुजरात के बनासकांठा ज़िले के धनेरा कस्बे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर शुक्रवार को पत्थर फेंकने के मामले में एक शख़्स को गिरफ्तार किया गया है.

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बडगूजर ने आरोपी की पहचान जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ के तौर पर की है.

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि जयेश भाजपा के युवा संगठन का स्थानीय पदाधिकारी है.

बडगूजर ने बताया, राहुल गांधी जिस गाड़ी में सफर कर रहे थे, उस गाड़ी पर पत्थर फेंकने के आरोप में हमने जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, जांच के दौरान कांग्रेस सदस्यों की ओर से दिए गए नाम के बाद हमने जयेश दर्जी को गिरफ्तार किया है.

कांग्रेस ने दावा किया कि जयेश दर्जी भाजपा का कार्यकर्ता और शुक्रवार को हुई घटना के पीछे उसका हाथ है.

जिला कांग्रेस के महासचिव पृथ्वीराज कठवाडिया ने कहा, जयेश दर्जी बनासकांठा जिले में भाजपा युवा मोर्चा का सचिव है. उसी ने राहुल गांधी पर पत्थर फेंका था. हमने तीन और लोगों के नाम सौंपे हैं जिन्होंने राहुल गांधी की कार पर पत्थरबाज़ी के लिए दर्जी के साथ मिलकर साजिश की.

राहुल शुक्रवार को जब बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जानने बनासकांठा गए थे, उस वक़्त उन पर यह घटना हुई थी. कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर एक बड़ा सा पत्थर फेंका था, जिससे कार का पिछली सीट के बगल का शीशा टूट गया था.