मीडिया बोल: अर्णब-गेट से झांकता टीवी उद्योग का चेहरा
वीडियो: अर्णब गोस्वामी कांड से एक बार फिर देश के टीवी उद्योग का चेहरे सामने आया है. सत्ता से गहरे स्तर पर जुड़े चेहरे का यह बहुत छोटा हिस्सा है. यहां टीवी उद्योग का संबंध ख़बर से उतना नहीं, जितना सत्ता के साये से. इस मुद्दे पर द वायर के संस्थापक संपादक एमके वेणु और पत्रकार आशुतोष से उर्मिलेश की बातचीत.