हामिद अंसारी: नरेंद्र मोदी से रिश्ते और मुस्लिम पहचान का द्वंद्व
वीडियो: हाल ही में प्रकाशित किताब ‘बाई मैनी अ हैपी एक्सीडेंट: रिकलेक्शंस ऑफ अ लाइफ’ में एक राजदूत, एएमयू के उप-कुलपति और फ़िर उप-राष्ट्रपति और दो दफ़ा राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में हामिद अंसारी के जीवन का चित्रण किया गया है. इस किताब पर हामिद अंसारी से द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी की बातचीत.