मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने विधानसभा में बताया कि सरकार ने दिसंबर 2018 से मार्च 2021 के बीच 1,000 गोशालाएं खोलने को मंज़ूरी दी है. इस दौरान प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपये की राशि इन गोशालाओं के लिए मंज़ूर की गई. फिलहाल 1,000 में से 905 गोशालाएं संचालित हो रही हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि 2003 से 2018 तक अपने शासन के दौरान उसने प्रदेश में कोई गोशाला शुरू नहीं की.
कांग्रेस के विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर के प्रश्न पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने यह जानकारी विधानसभा में दी.
पटेल ने बताया, ‘प्रदेश में सरकारी स्तर पर 2003 से 2018 के बीच कोई नई गोशाला नहीं खोली गई. सरकार ने दिसंबर 2018 से मार्च 2021 के बीच 1,000 गोशालाएं खोलने को मंजूरी दी. इस दौरान प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपये की राशि इन गोशालाओं के लिए मंजूर की गई.’
उन्होंने लिखित जवाब में कहा, ‘फिलहाल 1,000 में से 905 गोशालाएं संचालित हो रही हैं. 2020-21 में 2,365 गोशालाओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है.’