जुल्म जितना बढ़ेगा, संघर्ष उतना तेज़ होगा: बंगाल में वामपंथ का नया चेहरा दीपसिता धर
वीडियो: पश्चिम बंगाल के हावड़ा की बाली सीट से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर दीपसिता धर चुनाव लड़ रही हैं. दीपसिता से इस चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफा खानम शेरवानी ने बातचीत की.